दीपावली के शुभ अवसर पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण फरीदाबाद
दीपावली के शुभ अवसर पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण फरीदाबाद में वैदिक हवन का आयोजन किया गया । जिसमे मुख्य यज्ञमान अनुपमा अंजलि आईएएस प्रसाशक फरीदाबाद रही । इनके साथ श्री संदीप दहिया SE और श्री विकास जी संपदा अधिकारी फरीदाबाद भी यज्ञमान रहे । आर्यसमाज के वैदिक विद्वान पूज्य श्री कुलदीप जी बिजनौर यज्ञ ब्रह्मा के रूप में उपस्थित रहे । एचएसवीपी फरीदाबाद के सभी कर्मचारी एव अधिकारियों में यज्ञ में आहुति डालकर इस श्रेष्ठ कार्य को प्रति वर्ष करने का संकल्प लिया । यज्ञ में एचएसवीपी के अधीक्षक श्री खुराना , श्री सुमेर श्री जयपाल , लेखा अधिकारी श्री धनकड़ आर्किटेक्ट श्री मति रेखा एसडीओ कमल नागर , श्री रामफल सभी कर्मचारी उपस्थित रहे
Post Comment