फरीदाबाद 2 दिसंबर। फरीदाबाद सेक्टर 31 स्थित बत्रा हार्ट एवं मल्टीस्पेशलिटी हास्पिटल द्वारा
फरीदाबाद 2 दिसंबर। फरीदाबाद सेक्टर 31 स्थित बत्रा हार्ट एवं मल्टीस्पेशलिटी हास्पिटल द्वारा आज एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसे हास्पिटल के डायरेक्टर व वरिष्ठ कार्डियोलोजिस्ट डा. पंकज बत्रा ने सम्बोधित किया।
प्रेस वार्ता में डा बत्रा ने बताया कि विश्व में पहली बार गम्भीर ह्रदय रोगियों के लिए हाल ही में एक स्वचालित पेस मेकर उपकरण का आविष्कार हुआ है, जिसका हरियाणा एवं एनसीआर में एक गम्भीर मरीज में पहला सफल रोपण बत्रा हास्पिटल फरीदाबाद में किया गया है। पेस मेकर विशेषज्ञ कार्डियोलोजिस्ट डा पंकज बत्रा ने बताया पहले पेस मेकर टेक्नीशियन के लिए मरीज को 15 से 20 घंटे तक इंतजार करना पड़ता था लेकिन यह ए.आई. तकनीक से सुसज्जित स्वचलित पेस मेकर मेग्नेटिक फील्ड से आवश्यकतानुसार स्वयं ही एडजेस्ट होकर एम.आर.आई. मोड़ में चला जाएगा, जो कि मरीज को तुरंत राहत देगा। स्वास्थ्य क्षेत्र में यह एक बहुत बड़ी क्रांति है जिससे ह्रदय रोगियों को बहुत लाभ होगा। ज्ञात ही कि वरिष्ठ ह्रदयरोग विशेषज्ञ डा. पंकज बत्रा का नाम पेस मेकर विशेषज्ञ की सूचि में अहम स्थान है। अभी तक डा. बत्रा हजारों हजारों मरीजों में पेस मेकर स्थापित कर उन्हें नया जीवन दे चुके है। वार्ता में उन मरीज ने भी अपने अनुभव साझे किये जिन्हें यह नया उपकरण लगाया गया है। इस स्वचलित पेस मेकर के लगने से मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ्य एवं संतुष्ट है जिसने इस आधुनिक पेस मेकर के रोपित होने पर डा. पंकज बत्रा का आभार जताया।
प्रेस वार्ता में डा. पंकज बत्रा के साथ वरिष्ठ हड्डी व जोड़ रोग विशेषज्ञ डा. हर्ष सिंह, वरिष्ठ सर्जन डा. आर के दुआ, बाल रोग विशेषज्ञ डा. अरुनव स्वामी व हास्पिटल के जन संपर्क अधिकारी बीरेंद्र गौड़, सीएसओ दानिश महाजन उपस्थित रहे।

और मुझे वेबसाइट का लिंक भेज दो कैसे आगे भेजना होता है वेबसाइट का लिंक जो लोगों को पता चले कि हमें साइड में खबर लग गई है इस तरीके से कोई लिंक बनाकर भेजो जो इस वेबसाइट को फेसबुक और इंस्टा में जो दिखाई दे सके और इसका जो है ब्लॉक भी होता है ब्लॉक भी नहीं है दिया आपने मेरे को अब यह खबर लगवा दो और मुझे इस तरीके से भेजो ताकि मैं खबर लगाने के बाद उनका व्हाट्सएप पर भेज सकूं वेबसाइट का लिंक



Post Comment