फरीदाबाद पुलिस के इंस्पेक्टर योगेश कुमार को मिला पुलिस मेडल

Chief Editor : Ravinder Bhati

फरीदाबाद पुलिस के निरीक्षक योगेश कुमार को मिला पुलिस मेडल,

26 जनवरी 2026 के अवसर पर उत्कर्ष सेवा के लिए प्रदान किया गया है मेडल

फरीदाबाद: 26 जनवरी 2026 के अवसर पर फरीदाबाद पुलिस के निरीक्षक योगेश कुमार को उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए *Police Medal for Meritorious Service* पुलिस पदक प्रदान किया गया है।

निरीक्षक योगेश कुमार 28 अक्टूबर 2000 को पुलिस विभाग में सिपाही भर्ती हुए थे। अपने 25 वर्ष के करियर के दौरान वह विभिन्न थानों में नियुक्त रहे। इस दौरान उनके द्वारा विभिन्न मामलों का खुलासा किया गया, जिस पर वर्ष 2022 में माननीय यूनियन होम मिनिस्टर द्वारा उनको *उत्कर्ष अनुसंधान अधिकारी* के पदक से नवाजा गया था। नवंबर 2025 में वह निरीक्षक के पद पर पदोन्नत हुए हैं। निरक्षक योगेश कुमार ने 2023 से 2025 के बीच तकनीकी सहायता व गुप्त सूत्रों से 70 से अधिक साइबर ठगों को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है। 26 जनवरी 2026 के अवसर पर निरीक्षक योगेश कुमार को उनकी उपलब्धियां के लिए *Police Medal for Meritorious Service* पुलिस पदक प्रदान किया गया है।

Previous post

खौफनाक वारदात यूपी में छोटे ने मारी बड़े भाई के सर गले में गोली किस बात पर आस मोहम्मद से नाराज था जान मोहम्मद

Next post

जोधपुर के वरिष्ठ पत्रकार डॉ राकेश वशिष्ठ को राजेंद्र भवन ऑडिटोरियम नई दिल्ली में 106 बार व्यक्तिगत रक्तदान के लिए किया गया सम्मानित

Post Comment

You May Have Missed