Bank Closed Or Not :आज बैंकों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल क्या आपके शहर के बैंक बंद है या खुले हैं

Chief Editor: Ravinder Bhati

अगर आपको किसी काम से अपने बैंक की ब्रांच में जाना है तो पहले यह चेक कर ले कि आज बैंक बंद है या नहीं वरना आपको दिक्कत हो सकती है आज की इस दौर में आप घर बैठे अपने लिए खरीदारी भी कर सकते हैं और अपना मनपसंद खाना भी घर बैठे ही ऑर्डर कर सकते हैं बस अपने मोबाइल और इंटरनेट की मदद से यह संभव है कई ऐसे काम है जो अब ऑनलाइन हो सकते हैं इन्हीं में से एक काम है बैंकिंग से जुड़ा हुआ
वैसे तो अब भी बैंकिंग से जुड़े अधिकतर काम ऑनलाइन ही हो जाते हैं लेकिन कुछ काम अब भी ऐसे हैं जिनके लिए हमें कई बार बैंक ही जाना पड़ता है कैसे में अगर आप आज यानी 27 जनवरी 2026 को किसी काम से बैंक जाने का प्लान कर रहे हैं तो आपको पहले यह चेक कर लेना चाहिए कि कहीं आपके बैंक की ब्रांच बंद तो नहीं है चलिए जानते हैं आज बैंक बंद है या खुले हैं
क्या आज बैंक बंद है या खुले हैं
आज 27 जनवरी को देश की कई हिस्सों में बैंक बंद रहेंगे
आरबीआई ने बैंकों की किसी तरह की छुट्टी घोषित नहीं की है
बैंक युनियनो ने आज के दिन राषटयापी हड़ताल का ऐलान किया है जिसकी वजह से देश के कई शहरों में बैंक बंद रहेंगे
कौन-कौन से बैंक बंद रहेंगे
देशभर के सभी प्रमुख सरकारी बैंक शामिल हैं
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया पंजाब नेशनल बैंक बैंक ऑफ़ बड़ौदा बैंक ऑफ़ इंडिया केनरा बैंक और इंडियन बैंक समेत कई अन्य सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक इसमें शामिल है
क्यों हो रही है हड़ताल
सप्ताह में 5 दिन काम और 2 दिन की छुट्टी रहे
इस मांग को लेकर बैंक यूनियनों ने हड़ताल की है
मौजूदा समय में बैंकों को सप्ताह में 6 दिन काम करना पड़ता है और रविवार की छुट्टी मिलती है हालांकि दूसरे और चौथे शनिवार को भी छुट्टी रहती है
क्या ऑनलाइन सेवाएं भी रहेंगे ठप्प
ऑनलाइन सेवाएं पहले की तरह ही चलती रहेगी
यूपीआई इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के जरिए आप आसानी से ऑनलाइन लेनदेन कर सकेंगे
एटीएम भी रोजाना की तरह चालू रहेंगे

Post Comment

You May Have Missed