निगम के प्रत्येक जोन में बनाये

निगम के प्रत्येक जोन में बनाये जायेंगे आधुनिक ‘एस्पिरेशनल’ और ‘पिंक’ शौचालय – धीरेंद्र खड़गटा निगमायुक्त, आमजन की राय के लिए कर्मचारियों की लगाई गई ड्यूटी जारी किए गए फोन नंबर और मेल आईडी

फरीदाबाद, 07 अक्टूबर
हरियाणा सरकार के दिशा निर्देशों और प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन में नगर निगम फरीदाबाद द्वारा शहरवासियों को बेहतर और उत्तम स्वच्छ सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एक बड़ा कदम उठाया जा रहा है।
निगम आयुक्त श्री धीरेंद्र खड़गटा ने जानकारी देते हुए कहा कि निगम प्रत्येक डिविजन जॉन में 5 से 6 सीटर आधुनिक शौचालयों का निर्माण करेगा।
इन शौचालयों को इस प्रकार डिजाइन किया जाएगा कि यह स्वच्छ, सुरक्षित और सुविधाजनक हों जिसमें विकलांग के लिए सुविधा हो और महिलाओं के लिए ( पिक टॉयलेट) तथा आमजन को उपयोगी सेवाएं प्रदान कर सकें।
इसके लिए निगम प्रशासन स्थानीय जनप्रतिनिधियों और आम जनता से राय भी लेगा, ताकि शौचालय निर्माण के लिए उपयुक्त स्थानों का चयन सुनिश्चित किया जा सके।
निगम आयुक्त जानकारी दी कि यह जनहित कार्य स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के तहत किया जा रहा है। इससे शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सार्वजनिक सुविधाओं की कमी दूर होगी और नागरिकों को स्वच्छ वातावरण उपलब्ध होगा।

नगर निगम ने शहरवासियों से अपील की है कि वे इस योजना में सक्रिय सहयोग दें और अपने सुझाव cmc-faridabad@ulbharyana.gov.in या mc2swmsbm@gmail.com

के अलावा श्री सतेंद्र सहायक अभियंता : 9991224486
श्रीमती कल्पना , आ०इ०सी० कंसलटेंट: 7888003687
पर अपने सुझाव देकर इस जनहित कार्य को सफल बनाने में भागीदार बनें।

Post Comment

You May Have Missed