दीपावली के शुभ अवसर पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण फरीदाबाद

Featured Video Play Icon

दीपावली के शुभ अवसर पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण फरीदाबाद में वैदिक हवन का आयोजन किया गया । जिसमे मुख्य यज्ञमान अनुपमा अंजलि आईएएस प्रसाशक फरीदाबाद रही । इनके साथ श्री संदीप दहिया SE और श्री विकास जी संपदा अधिकारी फरीदाबाद भी यज्ञमान रहे । आर्यसमाज के वैदिक विद्वान पूज्य श्री कुलदीप जी बिजनौर यज्ञ ब्रह्मा के रूप में उपस्थित रहे । एचएसवीपी फरीदाबाद के सभी कर्मचारी एव अधिकारियों में यज्ञ में आहुति डालकर इस श्रेष्ठ कार्य को प्रति वर्ष करने का संकल्प लिया । यज्ञ में एचएसवीपी के अधीक्षक श्री खुराना , श्री सुमेर श्री जयपाल , लेखा अधिकारी श्री धनकड़ आर्किटेक्ट श्री मति रेखा एसडीओ कमल नागर , श्री रामफल सभी कर्मचारी उपस्थित रहे

Post Comment

You May Have Missed