पुलिस ने पकड़ा फोन स्नैचर को वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल बरामद

Chief Edtor: Ravinder Bhati

फोन स्नैचिंग के मामले में अपराध शाखा सेक्टर-48 की टीम ने दो आरोपी किए गिरफ्तार

छीना गया मोबाइल फोन व वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद

फरीदाबाद:- फरीदाबाद पुलिस द्वारा अपराध में संलिप्त आरोपियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर-48 की टीम ने फोन स्नैचिंग के एक मामले में नासिर व तस्लीम, निवासी धौज, फरीदाबाद को गुरुग्राम-बड़खल रोड से गिरफ्तार किया है।, निवासी रोहिणी, दिल्ली ने पुलिस थाना डबुआ में शिकायत दी थी, जिसमें उसने आरोप लगाया कि दिनांक 5 जनवरी 2026 को वह पैदल डबुआ-पाली रोड स्थित कंपनी में काम के लिए जा रहा था। इसी दौरान दो युवक मोटरसाइकिल पर पीछे से आए और उसके हाथ से मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए। शिकायत के आधार पर थाना डबुआ में संबंधित धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। दोनों आरोपी आपस में दोस्त हैं और उन्होंने मिलकर फोन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों से छीना गया मोबाइल फोन तथा वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

Post Comment

You May Have Missed