फरीदाबाद पुलिस ने दबोचे साइबर ठग
Chief Editor: Ravinder Bhati
टेलीग्राम टास्क के बहाने 11,91,076 रुपये की साइबर ठगी, खाताधारक व खाता उपलब्ध करवाने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार, साइबर थाना बल्लभगढ़ की कार्रवाई
फरीदाबाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए साइबर थाना बल्लभगढ़ की टीम ने टेलीग्राम टास्क के बहाने 11,91,076/- रुपये की ठगी के मामले में खाताधारक एवं खाता उपलब्ध करवाने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शैलेन्द्र व राजेश निवासी गांव खेमनाथपुर, जिला अम्बेडकर नगर (उ.प्र.), राज सिंह निवासी गांव सग्रामपुर, जिला अम्बेडकर नगर (उ.प्र.), मो0 तुफेल निवासी पहीतिपुर ओरंग, जिला अम्बेडकर नगर (उ.प्र.) तथा बालेन्द्र निवासी गांव इमामपुर, जिला अम्बेडकर नगर (उ.प्र.) के रूप में हुई है। आदर्श नगर, बल्लभगढ़ निवासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना बल्लभगढ़ में शिकायत दी, जिसमें उसने आरोप लगाया कि उसके पास व्हाट्सएप के माध्यम से वर्क फ्रॉम होम से संबंधित मैसेज आया। संपर्क करने पर उसे टेलीग्राम के माध्यम से रेटिंग का काम दिया गया, जिसके लिए पहले विभिन्न खातों में पैसे जमा कराने को कहा गया। शिकायतकर्ता ने ठगों द्वारा बताए गए खातों में अलग-अलग टास्क के नाम पर कुल 11,91,076/- रुपये ट्रांसफर कर दिए, लेकिन इसके बाद न तो कोई लाभ मिला और न ही कोई राशि वापस की गई। शिकायत के आधार पर साइबर थाना बल्लभगढ़ में संबंधित धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।
पूछताछ के दौरान सामने आया कि शैलेन्द्र व राजेश खाताधारक हैं, जिन्होंने अपना बैंक खाता आगे राज सिंह को उपलब्ध कराया। राज सिंह ने यह खाता आगे मो0 तुफेल को दिया, जिसने आगे बालेन्द्र को खाता उपयोग के लिए दिया। आरोपी शैलेन्द्र के खाते में ठगी की राशि में से 1,98,000/- रुपये आए थे, जिन्हें बाद में आरोपी राजेश के खाते में ट्रांसफर कर दिया गया। गिरफ्तार आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर आगामी पूछताछ के लिए 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।



Post Comment