हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बजट पर चर्चा में विधायकों मंत्रियों के साथ बैठक की
NCR Digital Channel: Ravinder Bhati Ki Report 27 जनवरी 2026
मुख्यमंत्री हरियाणा श्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में प्रदेश के सांसदों, कैबिनेट मंत्रियों और विधायकों के साथ प्री-बजट बैठक आयोजित की गई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता की अपेक्षाएं, जनप्रतिनिधियों का अनुभव और सरकार की प्रतिबद्धता मिलकर वर्ष 2026–27 के बजट को संवेदनशील, दूरदर्शी और समावेशी स्वरूप दे रहे हैं।
उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष मिले 1592 सुझावों में से 706 और सांसद-विधायकों के 651 सुझावों में से 254 को बजट में शामिल किया गया, जबकि AI चैटबॉट के जरिए अब तक 9000+ सुझाव प्राप्त हो चुके हैं। आगामी बजट किसानों की आय बढ़ाने, जल संरक्षण, कृषि आधारित उद्योगों और हरियाणा की विकास यात्रा को नई गति देगा।



Post Comment