परेशान रहे लोग बैंकों की हड़ताल से 800 करोड़ की लेनदेन प्रभावित
NCR Digital Channel: Ravinder Bhati Ki Report
सरकारी बैंकों के कर्मचारियों ने मंगलवार को हड़ताल की, जिससे लगभग 800 करोड रुपए की बैंकिंग सेवाएं प्रभावित हूई हड़ताल के कारण नगद भुगतान, चेक क्लीयरेंस और अन्य बेकिंग कार्य बाधित रहे
कर्मचारियों ने सप्ताह में पांच कार्य दिवस लागू करने की मांग की
सरकारी बैंकों के कर्मचारी मंगलवार को हड़ताल पर चले गए हड़ताल के चलते करीब 800 करोड रुपए की बैंकिंग प्रभावित हुई बैंक कर्मियों के हड़ताल पर रहने से आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ा मंगलवार को नगद भुगतान चेक क्लीयरेंस, नगद जमा पासबुक अपडेट लोन सबंधित सहित तरह के कार्य प्रभावित रहे यह हड़ताल यूनाइटेड फॉर्म ऑफ़ बैंक यूनियन की आवाज पर की गई थी
बैंक कर्मचारियों का कहना था कि आरबीआई आयकर विभाग और कॉर्पोरेट सहित कई सरकारी विभागों में पांच कार्य दिवस की व्यवस्था लागू है जबकि बैंक कर्मचारियों के लिए अब तक यह सुविधा पूरी तरह लागू नहीं की गई है



Post Comment