खौफनाक वारदात यूपी में छोटे ने मारी बड़े भाई के सर गले में गोली किस बात पर आस मोहम्मद से नाराज था जान मोहम्मद

Chief Editor : Ravinder Bhati

 

खौफनाक वारदात युपी में: छोटे ने मारी बड़े भाई के सिर गले में गोली किस बात पर आस मोहम्मद से नाराज था जान मोहम्मद
यूपी के खुर्जा स्थित मुरारी नगर कॉलोनी स्थित फैक्ट्री में संपत्ति विवाद के चलते छोटे भाई ने अपने ही भाई की गोली मारकर हत्या कर दी इसमें एक गोली सिर और दूसरी गोली गर्दन पर मारी घटना के बाद मौके पर पुलिस अधिकारी जांच करने पहुंचे वहीं आरोपी की तलाश में चार टीमें जुट गई
40 वर्षीय आस मोहम्मद की मुरारी नगर मोहल्ला में विद्युत उपकरण लगने वाले इशू लेटर व कट आउट की फैक्ट्री है रविवार को काम के चलते आस मोहम्मद अपनी फैक्ट्री पर गए थे दोपहर करीब 2:00 बजे उनके छोटे भाई जान मोहम्मद फैक्ट्री पर आए जहां दोनों के बीच कुछ पुराने विवाद और संपत्ति के मामले को लेकर बहस हो गई फैक्ट्री में मौजूद मजदूर मॉडल तैयार करने और उत्पाद को सुखाने के कार्य में बिजी थे मजदूरों के अनुसार दोनों भाई की बहस अलग जगह पर हो रही थी जहां पर कोई नहीं था कुछ ही देर में गोली चलने की आवाज आई तभी मजदूर घटनास्थल की ओर दौड़े तो उन्होंने देखा कि जान मोहम्मद और उनके साथी वहां से भाग रहा था मौके पर आस मोहम्मद लहूलुहान अवस्था में पड़े थे मजदूरों ने इसकी सूचना पुलिस और परिजनों को दी सूचना पर पहुंची खुर्जा पुलिस ने और लहूलुहान पड़े आस मोहम्मद को कैलाश अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उनका मृत घोषित कर दिया एसएसपी बुलंदशहर दिनेश कुमार सिंह एसपी देहात डॉक्टर तेजवीर सिंह और सीईओ खुर्जा शोभित कुमार भी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे जहां उन्होंने फैक्ट्री मजदूर और परिजनों से पूछताछ की मौके पर पुलिस फॉरेंसिक टीम ने साक्षी जुटाए
दिनदहाड़े बड़े भाई की हत्या की जानकारी मिलते ही फैक्ट्री के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई सूचना पर परिजन जब अस्पताल पहुंचे तो मृत आस मोहम्मद को देख उनकी पत्नी और बेटियां बिलख उठी
कल होना था फैक्ट्री में भट्टी का शुभारंभ
आस मोहम्मद के काफी छोटे स्तर से कारोबार शुरू किया था जो अब ठीक चल रहा था उनकी फैक्ट्री में अभी तक केवल कट आउट तैयार होते थे और पकने के लिए दूसरी फैक्ट्री में जाते थे इसी के चलते अब आस मोहम्मद ने अपनी फैक्ट्री में ही भट्टी तैयार कर ली थी इसका सोमवार को शुभारंभ होना था कार्यक्रम को लेकर विशेष तैयारी चल रही थी परिवार के सभी लोग आने वाले भी थे
2 साल पहले पिता की मौत के बाद से चल रहा था विवाद
मृतक आज मोहम्मद के पिता हाजी चना की 2 साल पहले बीमारी के चलते मौत हो गई थी हाजी चन्ना के दो बेटे आस मोहम्मद व जान मोहम्मद और पांच बेटियां हाजी चन्ना की मौत के बाद से दोनों भाइयों में विवाद होता रहता था इसी के चलते दोनों कभी बात नहीं करते थे पहले दोनों भाई एक साथ कारोबार करते थे विवाद के चलते जान मोहम्मद ने अलग कारोबार कर लिया जो जानकारी है उसके अनुसार फैक्ट्री परिसर में आस मोहम्मद मौजूद थे इसी दौरान छोटे भाई जान मोहम्मद ने उनको दो गोली मारी एक गोली सिर और एक गोली गर्दन पर लगी मामले में तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई परिजनों के अनुसार पिता की मौत के बाद से दोनों भाइयों में संपत्ति विवाद चल रहा था

Post Comment

You May Have Missed